शमशाबाद ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय नैगवां में काफी समय से अभी तक कोई भी कायाकल्प का कार्य नहीं हुआ है, वही मौके पर विद्यालय की स्थिति देखी गई तो काफी जर्जर दिखाई पड़ रही है… वहीं हेड सर से बात की गई तो हेड सर ने साफ-साफ कह दिया की अभी तक इसमें कोई भी कायाकल्प का कार्य नहीं हुआ है और प्रधान द्वारा भी कोई भी कार्य नहीं कराया जायेगा, यही तक नहीं सर ने यह भी बताया है कि यह विद्यालय बिडियो साहब ने गोद ले लिया है, लेकिन फिर भी अभी तक कोई भी ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य नहीं हो रहा है…वीडियो साहब से बात की गई तो उन्होने कहां की कल काम लगवा देंगे…आजकल का झांसा देते देते काफी समय गुजर गया है अभी तक कोई भी कायाकल्प का कार्य नहीं हुआ है वही देखा जाए तो मौके पर बच्चों को बैठाने के लिए जगह भी ठीक-ठाक से नहीं है बच्चों को बाहर बरामदे में बैठाया जा रहा है,बड़ी बड़ी बच्चियों के लिए भी कोई भी टॉयलेट करने की व्यवस्था नहीं की गई है।।
Posted inuttarpradesh