झारखंड में विगत तीन अगस्त से मुख्यमंत्री मंईयां योजना के तहत महिलाओं से विभिन्न पंचायत सचिवालय में आवेदन जमा लिया जा रहा है,लेकिन सर्वर काम नहीं करने से महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला बोकारो जिले के नवाडीह प्रखंड अंतर्गत दहियारी पंचायत में जहां महिलाएं सुबह से ही कतार में लगी थी. महिलाओं ने बताया कि हम सभी लगभग एक सप्ताह से अपने सभी कार्यों को छोड़कर पंचायत भवन आते हैं लेकिन सर्वर स्लो
रहने के कारण हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ महिलाओं ने कहा कि हमारे पति मुंबई में कार्य करते हैं हम सभी सिर्फ यहां फॉर्म जमा करने के लिए मुंबई से अपने गांव आए हैं लेकिन सर्वर काम नहीं करने से हमारा काम नहीं हो रहा है. महिलाओं ने कहा कि अभी खेत में बहुत सारा कार्य पड़ा हुआ है लेकिन हमलोग रोज खेत का सारा काम छोड़कर पंचायत भवन आ रहे हैं और सात घंटे बिताकर हम लोगों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है,आखिर सर्वर कब ठीक होगा और हमलोग का काम कब तक होगा. वहीं इस पंचायत के वीएलई सीताराम का कहना है कि सर्वर सही ढंग से कार्य नहीं करने पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तथा आए दिन ग्रामीणों से नोक झोंक तक की समस्या उत्पन्न हो जाती है.