Story idea
Place : श्रावस्ती
Reporter: एम. अहमद
Slug
फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
Ankor
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा डॉ जेता सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती को एक प्रार्थना पत्र देकर यह अवगत कराया गया था कि अज्ञात हैकर द्वारा मेरे डिजिटल हस्ताक्षर का प्रयोग करके जन्म प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है जिसको पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली भिनगा में मुकदमा पंजीकृत करा कर स्वाट टीम की संयुक्त टीम बनाकर घटना का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए थे तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के दिए गए निर्देश के बाद संयुक्त टीम ने दिनांक 6/07/ 2022 को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की तथा इनके कब्जे से 4 अदद मोबाइल 20 अदद भिन्न-भिन्न नामों से जन्म प्रमाण पत्र व ₹1010 नगद बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया फर्जी वेबसाइट का प्रयोग कर किसी भी व्यक्ति का चाहे व कहीं का भी निवासी हो जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता था और उसका इस्तेमाल किया जाता था।