बहराइच – बाढ़ से बचने के लिए SSB टीम ने किया रिहर्सल
रिपोर्ट, सरफ़राज़ आलम, बहराइच।
एंकर – भारी बारिश एवं बाढ़ के कहर से बाढ़ पीड़ितों को बचाने के लिए जनपद बहराइच में आज सीमा सुरक्षा बल की टीम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के समक्ष सरयू नदी में रिहर्सल का कार्य किया।
बहराइच की 3 तहसीलो के तकरीबन 365 से अधिक गाँव बरसात के मौसम में भयावह बाढ़ से प्रभावित होतें हैं।
ऐसे हालात का बाढ़ पीड़ित कैसे सामना करें इसी के मद्देनजर SSB की टीम ने मॉकड्रिल करके लोंगों को बाढ़ से बचने के गुर सिखाए।
आज यह कार्यक्रम महसी के गोलागंज में सम्पन्न हुआ जिसमें SSB की टीम ने अधिकारियों के सम्मुख रिहर्सल करके गाँव वालों को जागरूक किया।
अपर जिलाधिकारी मनोज वर्मा ने बताया कि SSB की टीम ने मॉकड्रिल के माध्यम से यह सिखाया है कि नदी में कोई ढूब रहा है तो कैसे उसका बचाव किया जाए।
बाईट – मनोज वर्मा (अपर जिलाधिकारी)