कोबरा 205, 29 वीं वाहिनी एसएसबी एवं औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जवानों ने सुरक्षाबलों पर नक्सलियों द्वारा हमले किए जाने की योजना को न सिर्फ नाकाम किया है। बल्कि नक्सलियों के द्वारा जंगली क्षेत्रों में छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस एवं हथियार बरामद किया है। सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में एक प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मदनपुर के छकरबंधा लड्डूईया तथा बासडीह के जंगली क्षेत्रों में नक्सलियों की होने की सूचना पर छापेमारी करते हुए 7.62 एसएलआर के 1068 जिंदा कारतूस, एसएलआर के पांच मैगजीन, 315 के 13 कारतूस, इंसास के 11 मैगजीन, 315 के 23 मैगजीन बरामद किया है।एसपी ने बताया कि इस मामले में 14 नामजद तथा 23 अज्ञात नक्सलियों के विरुद्ध मदनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बनाई जा रही थी जिसकी सूचना मिलते ही उक्त जंगली क्षेत्रों में सघन छापेमारी अभियान चलाई गई। जिससे नक्सलियों के पांव उखड़ गए और उन्हें भागने को मजबूर होना पड़ा। लेकिन सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों के द्वारा जंगली इलाकों में छुपाकर रखी गई गोलियां एवम हथियार बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि नक्सलियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलती रहेगी और उक्त सभी क्षेत्रों को नक्सलियों से मुक्त किया जाएगा।
Posted inBihar