7अगस्त ज्ञातव्य हो कि कंपनी में कार्यरत तपन मंडल नाम जबक ठेका मजदूर कार्य करते हुए हृदयाघात का शिकार होने से इलाज के दौरान मौत हो गई। सीमाटांड़ बस्ती के ग्रामीण सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर एसीसी फैक्टरी गेट पर मृत शरीर को लेकर धरना और प्रदर्शन कर रहे थे, बीते रात तीसरी बार वार्ता विफल रही थी। आज त्रिपक्षीय वार्ता सफल रही। प्रबंधन मृत तपन मंडल की पत्नी संध्या रानी मंडल को 11 लाख मुआवजा, दाह
संस्कार के लिए 20 हजार रुपया और ठेका कंपनी में नियोजन देने को राजी हुई। ग्रामीणों ने अपना आंदोलन वापस लिया। वार्ता में प्रबंधन, ठेका कंपनी के अधिकारी और मासस के प्रतिनिधि, जेएमएम के प्रतिनिधि बीजेपी के प्रतिनिधि, भाकपा माले के प्रतिनिधि सीपीआई(एम) के प्रतिनिधि और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल थे। प्रशासन की ओर से एसडीपीओ भूपेंद्र राउत, झरिया सीओ शामिल थे।