बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। वे सलूंबर से विधायक थे। बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, मीणा को हार्ट अटैक आया था, जिससे उनका निधन हो गया। विधायक के निधन की खबर फैलते ही बीजेपी पदाधिकारियों और समर्थकों का अस्पताल में जुटना शुरू हो गया। भाजपा के जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली समेत कई अन्य पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे हैं।
अमृतलाल मीणा का जन्म 15 सितंबर 1959 को हुआ था और वे लगातार तीसरी बार सलूंबर से विधायक चुने गए थे। करीब 65 वर्षीय मीणा भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे और अपनी विधानसभा क्षेत्र में उनकी मजबूत पकड़ थी। आम कार्यकर्ताओं के लिए वे हमेशा सहज उपलब्ध रहते थे। उनके निधन से उनके क्षेत्र और बीजेपी में शोक की लहर फैल गई है। उदयपुर के एमबी अस्पताल में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई है।