देश के छोड़े-बड़े बैंकों को मिलाकर करीब 300 बैंक साइबर अटैक की चपेट में आ गए हैं, जिसकी वजह से यूपीआई, नेफ्ट समेत कई बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई हैं. नेशनल बैंकिंग सिस्टम ने एक नोटिस जारी कर जानकारी दी कि कुछ बैंकों में UPI, IMPS और अन्य पेमेंट सिस्टम कस्टमर के लिए उपलब्ध नहीं है.
दरअसल, बैंकों को टेक्निकल सपोर्ट उपलब्ध कराने वाली कंपनी C-Edge Technologies साइबर अटैक ‘Ransomware’ की चपेट में आ गई है, जिसकी वजह से 300 बैंकों में कामकाज ठप हो गया है. मामला सामने आने के बाद नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने कंपनी पर अस्थाई रूप से रोक लगा दी है.
NPCI ने 31 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नोटिस जारी करते हुए कहा, ” पेमेंट इको-सिस्टम पर बड़े प्रभाव को रोकने के लिए, NPCI ने C-Edge Technologies को NPCI द्वारा संचालित खुदरा पेमेंट सिस्टम तक पहुंचने से अस्थायी रूप से अलग कर दिया है. C-Edge की ओर सर्विस लेने वाले बैंकों के ग्राहक कुछ समय तक पेमेंट सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.