दरअसल आदर्श थाना जमालपुर ने गुप्त सूचना के आधार पर 65 लीटर देसी शराब के साथ दो व्यक्ति एक ई रिक्शा समेत एक स्कूटी को किया जप्त। जमालपुर थाना एसएचओ राजेश कुमार बताया । गुप्त सूचना मिला कि बड़वानी जंगल से ई-रिक्शा में शराब लेकर जा रहे हैं। और आगे-आगे स्कूटी लेकर धरहरा मुख मार्ग होते हुए मुंगेर जाने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जमालपुर थाना पुलिस ने दलबल के साथ 6 नंबर फाटक के पास घेराबंदी कर ई रिक्शा और स्कूटी
को रोक कर जब तलाशी ली गई तो पांच-पांच लीटर के 10 पानी शराब पाया गया। जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो 5 लीटर का तीन पन्नी शराब पाया गया। जब शराब कारोबारी से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मैं बड़वानी जंगल से शराब लेकर मुंगेर किला के अंदर मुसहरी में देने जा रहा था। जब उनसे पूछा गया की शराब का धंधा कितने दिन से कर रहे थे। बताया 6 महीने से शराब का धंधा करते थे। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान की गई। धरहरा थाना क्षेत्र बड़ी गोविंदपुर निवासी पांचों यादव का 20 वर्ष पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई। दूसरा व्यक्ति की पहचान की गई। जमालपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी सुबोध यादव का 14 वर्ष पुत्र टुलशन कुमार के रूप में की। मध्य निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्याय के रक्षा में जेल भेजा जा रहा है।