माइंस सेफ्टी अवार्ड 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कोलकाता के बिस्वा बांग्ला कन्वेशन सेंटर में आयोजित हुआ जिसमे ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल ) के बांकोला क्षेत्र की श्यामसुंदरपुर कोलियरी ने बिलोग्राउंड लार्ज’ श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया, डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार ने यह पुरस्कार ईसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता और ईसीएल के निदेशक (तकनीकी) नीलाद्रि रॉय को प्रदान किया। इस अवसर पर कोल इंडिया के चेयरमैन पी एम प्रसाद ने पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ‘माइन्स सेफ्टी अवार्ड्स एमएसए 2024’ अपनी तरह का पहला
राष्ट्रीय स्तर का आयोजन है, जिसे देश भर में खनन कार्यों में सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इसे कोल इंडिया लिमिटेड के साथ खान सुरक्षा महानिदेशालय डीजीएमएस के तत्वावधान में अखिल भारतीय खान सुरक्षा संघ एआईएमएसए द्वारा शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम में डीजीएमएस के महानिदेशक समेत भारत की विभिन्न खनन, धातु और तेल कंपनियों के सीईओ / सीएमडी तथा डीजीएमएस के सभी उप महानिदेशक उपस्थित थे, जबकि ईसीएल के जीएम सेफ्टी अशोक कुमार समेत सभी विभागाअध्यक्ष बंकोला क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार साहू, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी खनन, डीजीएम जे एन हलधर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे, कार्यक्रम के दौरान प्रदर्शनी स्टाल पर लॉन्गवॉल और कंटीन्यूअस माइनर का वर्किंग मॉडल भी प्रदर्शित किया गया था।