सूरज महतो ने जनशक्ति दल के स्थापना दिवस की तैयारियों की घोषणा की 

सूरज महतो ने जनशक्ति दल के स्थापना दिवस की तैयारियों की घोषणा की 

बाघमारा विधान सभा क्षेत्र से सूरज महतो ने भरी हुंकार। जनशक्ति दल चुनाव लडने को है तैयार। नहीं सहेंगे आम जनता पर इतना अत्याचार । एक साल में पार्टी के सदस्यों की संख्या हुई 15000 के पार। जनता करेगी विचार की किसको हराएगी और किसको पहनाएगी विजय का हार। चुनावी मुद्दा होगा भ्रष्टाचार,अत्याचार,महंगाई और रोजगार। जी हां ये बाते आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनशक्ति दल के अध्यक्ष सूरज महतो ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा। 30 जुलाई को जनशक्त‍ि दल का मनाया जाएगा स्थापना दिवस, व्यापक तैयारी ‘जनशक्त‍ि समागम’ में जुटेंगे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग:सूरज महतो कतरास (बाघमारा) : मंगलवार 30 जुलाई को जनशक्त‍ि दल का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर रविवार 28 जुलाई को संगठन के प्रधान कार्यालय कांको में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सूरज महतो ने कहा कि 30 जुलाई को संगठन का एक वर्ष पूरा हो जाएगा। इस एक वर्ष में ही हमें बाघमारा के लोगों का आपार समर्थन, सहयोग और आर्शीवाद मिला। हमें खुशी है कि हमने जिस सच्‍चे और नेक इरादे से कदम बढ़ाया था, वह

कामयाब होता दिख रहा है। वर्तमान में हजारों लोगों ने संगठन की सदस्यता ली और और सदस्यता अभियान लगातार जारी है। इस समर्थन, सहयोग और विश्‍वास हेतु बाघमारा की जनता का आभार व्यक्त करने के लिए हमलोग उक्त ति‍थि को एक मंच पर आने जा रहे हैं। श्री महतो ने कहा कि स्थापना दिवस को हमलोग एक उत्सव की तरह मनाएंगे। श्री महतो ने बताया कि कार्यक्रम में बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों लोग, जिसमें महिला-पुरूष के साथ युवा वर्ग के लोग शामिल होंगे सूरज महतो ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम का नाम ‘जनशक्त‍ि समागम’ रखा है। संगठन सुप्रीमो सूरज महतो ने कहा कि कार्यक्रम के माध्‍यम से हजारों बाघमारावासियों का आभार व्यक्त‍ करते हुए हमलोग उस दिन उन लोगों को सम्मानित करेंगे, जिन्होंने हमारा हौसला बढ़ाया है। बाघमारा के हर वर्ग ने मुझे समर्थन और साथ देने का भरोसा दिया है। श्री महतो ने कहा कि संगठन में शामिल होने वाले हर व्यक्त‍ि हमारा परिवार है। उसके सुख-दुख में खड़ा रहना हमारा कर्तब्य है। प्रेसवार्ता में बलराम महतो, सुरेश सिंह, मनोज महतो, महादेव दास, देबू सिंह, सुरेश महतो, संजय अग्रवाल, सोनू सिंह, कुणाल कुमार, सतीश शर्मा, मो सुल्तान, मो अफरोज, प्रवीण शर्मा, सुबोध कुमार, दीपक शर्मा, मो अताउर, मो रहमत, शंपू पांडे, रवींद्र रजवार, राजकुमार तिवारी आदि शामिल थे। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट बाघमारा से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *