आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने आज आसनसोल के बर्णपुर स्थित हीरापुर थाना अंतर्गत भूतनाथ दामोदर नदी घाट पर रेलवे पुल का दौरा किया और शिकायत की कि बालू माफिया नदी के तल से बालू की चोरी कर रहे हैं l जिससे नदी पर बने रेलवे पुल के खंभों को नुकसान पहुंच रहा हैं l ऐसे में कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। वही विधायक ने रेलवे को धन्यवाद दिया कि इसकी मरम्मत की जा रही है लेकिन विधायक का कहना था कि जब तक बालू चोरी नहीं रोकी जाएगी तब तक पिलर का अस्तित्व भी खतरे में रहेगा। दूसरी ओर, दीदार में बालू खनन जारी है, विधायक
अग्निमित्रा पाल ने आरोप लगाया, तृणमूल कांग्रेस सत्तारूढ़ बालू माफिया दामोदर नदी से बालू चोरी कर रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन चुप है। दामोदर नदी और नदी किनारे से बालू खनन के कारण पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है और पुल क्षतिग्रस्त हो रहा है। दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस नेता और पार्षद अशोक रुद्र ने कहा कि वह अचानक आती है और बाजार को गर्म कर, अपनी टीआरपी बढ़ाने के अलावा अपने कुछ काम नहीं करती।उन्होंने कहा कि अवैध बालू के खिलाफ अगर किसी ने आंदोलन किया है तो वह तृणमूल कांग्रेश है और इस आंदोलन की वजह से अब यहां पर अवैध बालू के कारोबार पर काफी हद तक रुक चुका है। वही दामोदर नदी पर ब्रिज के खस्ता हालत को लेकर उन्होंने कहा कि वह रेलवे यानी केंद्रीय सरकार का मामला है। उन्हें इस मामले को केंद्रीय सरकार के सामने पेश करना चाहिए।