कायमगंज तहसील के ब्लॉक नवाबगंज के गांव घमुइया रसूलपुर में बड़ा हादसा सामने आया है। बता दे की 11हजार की लाइन सुबह 6:00 बजे गिरने से महेंद्र की दो भैसो की मौत हो चुकी है। वही एक की हालत खराब बताई जा रही है जिसका अभी इलाज चल रहा है। साथ ही ग्रामीणों ने विद्युत विभाग को सूचना दी थी फिर भी लाइट नहीं काटी गई। तभी ग्रामीणों ने विद्युत घर जाकर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर जो कर्मचारी मिले उनसे कहा गया तो वह कुंडी लगा कर भाग गए जेई साहब को बार-बार फोन किया गया फिर भी आने को तैयार नहीं हुए तभी ग्रामीणों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया और विद्युत विभाग के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। बता दे की ग्रामीणों ने विद्युत घर के सामने हाईवे पर जाम लगा दिया है। वही मौके पर लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा की जब तक हमारी कार्यवाही नहीं होगी तब तक हम जाम नहीं खोलेंगे वहीं मौके पर पहुंचे नवाबगंज थाना के S O साहब पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों से जाम हटाने को कहा। लोगों का कहना था की जब तक हमारी सुनवाई नहीं होगी तब तक हम जाम की स्थिति बनाए रखेंगे।
Posted inuttarpradesh