राजधानी में सरकार और प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण तेज वर्षा से हुए जलभराव के कारण सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने वाली दो छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई। घटना ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके की है, जहां राव आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में अचानक वर्षा का पानी भर जाने से लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे 35 से अधिक विद्यार्थी फंस गए। अधिकांश छात्र किसी तरह भागकर बाहर निकल आए, लेकिन बेसमेंट में काफी पानी भर जाने के कारण दो छात्राएं नहीं निकल पाईं।
बाद में एक छात्र के भी मरने की सूचना आई। इनमें एक की पहचान तेलंगाना की रहने वाली तान्या के रूप में हुई है। अन्य की पहचान नहीं हो सकी थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर बेसमेंट में से पानी निकाला। घटनास्थल के बाहर काफी भीड़ जमा हो गई और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। डीसीपी मध्य जिला एम हर्ष वर्धन के मुताबिक बड़ा बाजार मार्ग ओल्ड राजेंद्र नगर के 11-बी में राव आइएएस स्टडी सर्किल है। दूसरी और तीसरी मंजिल पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग चलती है। कोचिंग सेंटर में सुबह से रात आठ बजे तक करीब 600 से 700 स्टूडेंट पढ़ने आते हैं। बेसमेंट में लाइब्रेरी है, जिसमें स्टूडेंट पढ़ाई करते रहते हैं।