आभूषणों की खुदरा बिक्री का कारोबार कड़ी प्रतिस्पर्धा का गवाह बनने वाला है. इस सेगमेंट में पहले से टाटा और अंबानी जैसे दिग्गज मौजूद हैं. अब देश के सबसे प्रमुख कारोबारी घरानों में एक आदित्य बिड़ला समूह ने भी ब्रांडेड रिटेल ज्वेलरी बिजनेस में एंट्री ली है.
इसका मतलब हुआ कि आने वाले दिनों में आभूषण बिजनेस में बिड़ला की टक्कर टाटा और अंबानी के साथ होने वाली है.कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाले आदित्य बिड़ला समूह ने शुक्रवार को इंद्रीय नाम से ज्वेलरी के नए रिटेल ब्रांड की शुरुआत की. इस तरह आदित्य बिड़ला समूह के टेलीकॉम से शर्ट-पैंट तक के कारोबार में अब आभूषणों का नाम भी दर्ज हो गया है.
आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनियों में देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक से लेकर प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन आइडिया के नाम शामिल हैं. समूह की फाइनेंशियल सर्विसेज और फैशन जैसे बिजनेस में भी मजबूत उपस्थिति है.