राजगढ़ जिले के सुठालिया में प्रसिद्ध मां सुंदरमई वैष्णों देवी मंदिर स्थित है। इसी के परिसर में एक शिव मंदिर है। इसमें सावन के महीने में अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां शिवलिंग पर गुरूवार को करीब 5 फीट लंबे नागराज अचानक शिवलिंग पर आकर बैठ गए। इसकी खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भीड़ लग गई। लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया। दरअसल, मंदिर के पूजारी मनोज उपाध्याय वहां आरती की तैयारी करने पहुंचे थे। तभी शिवलिंग पर फन फैलाकर
बैठे नागराज को देखकर दंग रह गए। इस दौरान वहां कई भक्त भी दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जिन्होंने इस अद्भुत नजारे को अपने मोबाइल में कैद किया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। जानकारी लगने के बाद मंदिर में दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। 5 फीट लंबे नागराज करीब ड़ेढ घंटे तक मंदिर में ही स्थित शिवलिंग पर लिपटे रहे। वो कभी फन फैलाते तो कभी शिवलिंग पर लिपट जाते। इसके बाद उनके लिए मंदिर में दूध भी रखा गया। लेकिन वो मंदिर में ही चक्कर लगाते। फिर वापस शिवलिंग और नंदी महाराज की प्रतिमा पर बैठ गए। इसके बाद सर्प मित्र को बुलवाकर डेढ़ घंटे बाद उन्हें जंगल में सुरक्षित छुड़ावाया गया.