इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए इस साल के आखिर में मेगा ऑक्शन होनी है. इस दौरान सभी 10 टीमें पूरी तरह से नए सिरे से बनेंगी. उन्हें सिर्फ 4 प्लेयर ही रिटेन करने का अधिकार है. इस नीलामी को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी 10 फ्रेंचाइजीज से भी बात करना शुरू कर दिया है. मगर इस मेगा ऑक्शन से पहले ही फ्रेंचाइजीज के मन में एक नियम को लेकर खिलाड़ियों को खोने का डर सताने लगा है.
अपने इस डर को लेकर फ्रेंचाइजीज ने भी बीसीसीआई को अवगत करा दिया है. यह नियम हर तीन साल में मेगा ऑक्शन कराने का है. दरअसल, बीसीसीआई मेगा ऑक्शन से ठीक पहले फ्रेंचाइजी के साथ खिलाड़ियों की रिटेन करने, उनके पर्स बजट और मेगा ऑक्शन के फॉर्मेट-नियम को लेकर बात कर रहा है. इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि फ्रेंचाइजीज ने अपनी कुछ डिमांड रखी हैं.