मसूरी के निचले क्षेत्र में भारी वर्षा से नदी-नालों में उफान आ गया और रिस्पना नदी ने रौद्र रूप ले लिया। रातभर की वर्षा से रायपुर के आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ और मलबा आने से भारी नुकसान हुआ। साथ ही कई जगह पुस्ते ढहने और पुलिया ध्वस्त होने की भी सूचना है। नदी के किनारों पर भू-कटाव हुआ और कई जगह बिजली के खंभे भी उखड़ गए। देर रात कई क्षेत्रों में अफरा-तफरी मची रही और लोग छतों पर बैठ गए। सुबह घरों में जलभराव से हुए नुकसान का जायजा लिया गया।
रायपुर विधानसभा क्षेत्र के वाणी विहार से लेकर भगतसिंह कालोनी, डांडा लखौड़ से लेकर मयूर विहार तक कई कालोनियों में भारी नुकसान की सूचना है। कई अन्य पुलों के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा मंगलवार देर रात मसूरी से लेकर मालदेवता और हाथीबड़कला से लेकर सहस्रधारा रोड क्षेत्र में जोरदार वर्षा शुरू हो गई। जिसके चलते तड़के तीन बजे रिस्पना नदी उफान पर आ गई। जिससे शांति विहार और वाणी विहार को जोड़ने वाला पुल बह गया। इसके अलावा कई अन्य पुलों के ऊपर से नदी का पानी बहने लगा।