नक्सलियों के द्वारा 25 तारीख के ऐलान किया गया बिहार झारखंड बंद, भाकपा (माओवादी) द्वारा 25 जुलाई को आहूत झारखंड-बिहार बंद के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 32वीं वाहिनी ने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त अभियान शुरू कर दिया है। 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट श्री राजेश singhके आदेश अनुसार जी कंपनी कमांडर श्री ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में गुरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव पतवास. बसकटवा Nonfar ke जंगल वह पहाड़ी इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया गया शांति और सुरक्षा के भावना को देखते हुए गांव और जंगली
इलाकों में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलिंग किया गया नक्सलियों के द्वारा 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद करने का आवाहन किया गया है उसी को मध्य नजर देखते हुए अपने पूरे इलाके में एरिया डोमिनेटिंग पेट्रोलियम चलाई जा रही है जिसे पूरे इलाका में शांति व्यवस्था और कोई अप्रिय ऐसी घटना नक्सलियों के द्वारा ना किया जाए बंद का आह्वान हाल ही में धनबाद में हुई एक गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है। एक निजी क्लिनिक से नक्सली नेता विवेक की पत्नी जया हेम्ब्रम उर्फ जया दीदी सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जया दीदी को बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की सदस्य बताया जाता है। सुरक्षा बलों का कहना है कि वे किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आने वाले दिनों में स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएगी।