देवीपुर में स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम का आयोजन

देवीपुर में स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम का आयोजन

देवीपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड संसाधन केंद्र देवीपुर की ओर से स्कूल रुआर 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रमुख, बीडीओ सह सीओ विजय राजेश बारला, बीईईओ संतमर्सी टूडू, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष जुलेश मरांडी, उपाध्यक्ष तेजनारायण वर्मा, एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद कुमार झा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से से यह कार्यक्रम 16 दिनों का है।स्कूल रुआर 2024 के तहत स्कूल के इस तरह से प्रत्येक बच्चे जिनकी उम्र 3 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को सभी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र में नामांकित रखने बारे में जानकारी दी गई। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी संकुल के प्रधानाध्यापक व बीपीओ वीना हैलेन टुड्डू, रिसोर्स शिक्षिका शोभा सिंह, सभी बीआरपी, सीआरपी के आलावे संतोष कुमार, अमित रंजन, राहुल कुमार मंडल आदि कई लोग मौजूद थे। साथ ही स्कूल के तहत कार्यक्रम आयोजित होना है जिसमें जिस बच्चे का उम्र 5 वर्ष से 18 वर्ष से उन सभी बच्चों का स्कूल में नामांकित करना है। इस तरह से जो बच्चे पांचवा क्लास से निकलते हैं उसका छवाँ क्लास में नामांकन, आठवां क्लास से जो निकालते हैं उसका नंवा क्लास में नामांकन और इसी प्रकार जो बच्चे दसवां क्लास से पास करके निकलते हैं उसका एलेवन में नामांकित किया जाना है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *