झाझा__बोड़वा स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा परीक्षार्थियों से लिया जा रहा है परीक्षा फॉर्म से अधिक शुल्क

आज दिन शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झाझा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने झाझा प्रखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बोड़वा पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोड़वा पहुंचकर जिला संयोजक सूरज बरनवाल के अगुवाई में जमकर बबाल काटा। छात्र सुभाष कुमार, प्रेम सोरेन ,अजय कुमार ,अभिषेक ,अजय छात्रा निशु कुमारी ,वजीफा खातून, मुस्कान खातून ,किरण कुमारी ,रीना टूडू ,नेहा परवीन ,प्रिया मुर्मू आदि ने सामूहिक रुप से कहा कि मैट्रिक के परीक्षा फॉर्म एवं वार्षिक फीस के नाम पर विद्यालय प्राचार्य रामदेव यादव के द्वारा ₹1525 एवं ₹1630 वसूल किया जा रहा है, जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा कुल ₹1320 देना सुनिश्चित है। तथा परिक्षा फॉर्म एवं पंजीयन कार्ड के नाम पर प्रत्येक विद्यार्थीयों से ₹50 लिया जा रहा था। नगर कार्यकारिणी सदस्य हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि झाझा प्रखंड के लगभग विद्यालयों में रसीद नहीं दी जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। इस प्रकार से विद्यार्थियों को अंधेरे में रखकर विद्यालय प्रशासन आसानी से मोटी रकम वसूल करती है। जमुई जिला संयोजक सूरज बरनवाल ने कहा कि जमुई जिले के विभिन्न विद्यालयों से अवैध वसूली की सूचना प्राप्त हो रही है विगत दिनों खैरा तथा चकाई में विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के उपरांत विद्यार्थियों को उचित राशि तथा रसीद मुहैया कराया जा सका। ऐसा विषय शिक्षा विभाग जमुई को कटघरे में लाकर खड़ा कर देता है की शिक्षा विभाग जिले भर के विद्यालयों से अवैध वसूली का गोरखधंधा चला रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर तालाबंदी किया जाएगा । लगभग 2 घंटे शोर-शराबा एवं हंगामे के उपरांत विद्यालय प्रशासन के द्वारा दिया आश्वासन दिया गया कि 48 घंटे के अंदर बच्चों से ली गई अधिक राशि उन्हें वापस लौटा दी जाएगी इस आश्वासन के उपरांत बच्चों ने विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद का जयघोष किया। मौके पर नगर कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार ,शकील कुमार ,विवेक कुमार, मुकेश कुमार, छात्रा निशु कुमारी ,वजीफा खातून, मुस्कान खातून, प्रिया ,नेहा परवीन,छात्र अजय कुमार ,प्रेम सोरेन ,छोटू समेत सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *