मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत त्रिवेणीगंज आदर्श थाना में SHO,-संदीप कुमार सिंह, की अध्यक्षता में DSP, श्री गणपति ठाकुर, का विदाई समारोह करने की है। DSP, श्री गणपति ठाकुर, ने बताया की जनता की हर समस्याओं को सुनना हर अधिकारी फर्ज है। इसलिए जनता की समस्याओं को ठीक तरीके से समझें और विधि पूर्वक समस्या का जल्द निपटारा करें। क्योंकि जनता को परेशानी होती है तभी जनता कानून की शरण में आता है। ताकि उनको पूर्ण विश्वास होता है की कानून मेरी समस्या को सुनेगा। और सही तरीके से निपटाया जाएगा। हालांकि जनता ये जरूर समझती है की भगवान के बाद कोई मुझे न्याय दिलाएगा तो वो है कानून। वहीं सभी लोगों ने फूलमाला, बुफे, अन्य उपहार स्वरूप भेंट देकर नम आंखों से विदाई दी। साथ हीं विदाई समारोह में शामिल सुपौल,DSP, कुमार इंद्रप्रकाश, CI, वासुदेव राय,त्रिवेणीगंज SDM, एस जेड हसन, ASDM, प्रमोद कुमार,BDO, रितेश कुमार सिंह, CO, दिनेश प्रसाद, PGRO, कृष्ण मुरारी,CI, सत्य नारायण राय, SHO, संदीप कुमार सिंह, जदिया-SHO, राजेश कुमार चौधरी, पिपरा-SHO, बिनोद कुमार सिंह,छातापुर-SHO, अभिषेक अंजन, मदन कुमार, अन्य दर्जनों पुलिस बल सहित राजनीतिक दल के नेतागण सामाजिक और गणमान्य व्यक्ति दर्जनों लोग मौजूद थे।
Posted inBihar