
मुंगेर डिएम के आदेश के वावजूद निर्धारित समय से बरियारपुर तक NH80 पक्कीकरण सड़क अधुरा परा हैं। विश्व प्रसिद्ध श्रृवणी मेला शुरू हो जानें के वाबजूद जर्जर सड़क पर कांवरिया को जलने में काफी परेशानी हो रही है। सड़क का पक्कीकरण कार्य नहीं होने से कांवरियों को दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। हर दिन कांवरिया वाहनों को सड़क जाम का भी सामना करना पर रहा है।