पांकी विधानसभा में आज तक जो भी जनप्रतिनिधि चुने गए, वे झूठ बोलकर चुनाव जीते हैं। यहीं कारण है कि पांकी विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ा हुआ है। यहां के लोगों को अब जागरूक होने की जरूरत है, ताकि पांकी विधानसभा क्षेत्र का सही नेतृत्व किया जा सके। उक्त बातें आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मुमताज अहमद खान ने कहीं। वे रविवार को तरहसी में आयोजित आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी द्वारा प्रखंड स्तरीय कमेटी विस्तार कार्यक्रम के मौके पर बोल रहे थे। पूर्व प्रत्याशी मुमताज अहमद खान ने बैगर नाम लिए पूर्व विधायक को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यहां कांग्रेस के नाम पर मुस्लिम समाज से वोट लेकर विधायक बनते हैं, मगर राज्यसभा चुनाव में बीजेपी को समर्थन कर उसे मजबूत करने का काम किया जाता है। यहां सिर्फ मुस्लिम समाज को कुछ नेता वोट बैंक समझ बैठे हैं। श्री खान ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आज के दिन ही भीम आर्मी का गठन हुआ था।
2021 में आजाद समाज पार्टी का निर्माण किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाना है। कहां कि समाज के सबसे पीछे दलित परिवार को रखा गया है। दलित परिवार के उत्थान के लिए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने आरक्षण बनाया है, जिसे आरक्षण का लाभ दलित परिवार को मिलता है। लेकिन आरक्षण में आज भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि ताकत से ही हक लिया जा सकता है। इसके लिए सत्ता में भागीदारी जरूरी है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यदि कोई काम कर रहा है तो उसे लोगों को पसंद होना चाहिए। पैसे से विधायक नहीं बना जा सकता है। एक सवाल के जवाब में मुमताज अहमद खान ने कहा कि अपने से बिना विधायक बने जो काम करेंगे वही बात कहकर चुनाव लड़ेंगे। पांकी विधानसभा में बदलाव लाना जरूरी है, ताकि यहां के शोषित वंचित वर्गों को हक अधिकार मिल सके। मुमताज अहमद खान ने कहा कि क्षेत्र में उनके आने से पांकी विधानसभा के मुस्लिम समाज के लोगों का कद बढ़ गया है। यहां कांग्रेस के नाम पर कुछ नेता के द्वारा झूठ बोलकर मुस्लिम समाज को आकर्षित करने का काम किया जा रहा है। जिसे मुस्लिम समाज के लोग वैसे नेता को समय पर मुंहतोड़ जबाव देने का काम करेंगे। उन्होंने लोगों से आजाद समाज पार्टी के विचारों को घर घर जाकर बताने और चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया है ।