बिहार में नगर निकायों के अभी चुनाव चल रहे है। कही नामांकन का दौर चल रहा है तो कही चल रहा है। औरंगाबाद में नामांकन खत्म होने के बाद वोट मांगने निकले नगर परिषद के मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी के साथ गुरुवार को वोटरों ने जो कुछ किया, वह हैरान करनेवाला है। शहर के टिकरी मुहल्ला में प्रत्याशी को सड़क पर जलजमाव को दिखाते हुए एक वोटर पानी में ही लोटपोट हो गया। इस दौरान दूसरे वोटरों ने भी विरोध में जमकर नारेबाजी कर दी। अजीब सी हरकत करनेवाले वोटर ने नगर परिषद प्रशासन और उम्मीदवारों की न केवल पोल खोली बल्कि उनकी धुज्जियां भी उड़ाकर रख दी। लिहाजा प्रत्याशी ने मौके से निकल भागने में ही भलाई समझी। बेचारा प्रत्याशी मौके से दुम दबाकर भाग निकला। इस तरह के अजीबोंगरीब प्रदर्शन में वह वोटर शामिल हुए जिनके घरों में भी नालियों के जाम होने और सड़क पर जलजमाव से पानी भर गया है और इनके आने-जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। इन सभी ने पानी मे बैठकर तथा लेट कर यह अनोखा विरोध प्रदर्शन किया और प्रत्याशियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी ऐसी की तैसी कर दी। गौरतलब है कि नगरपालिका चुनाव-2022 में औरंगाबाद शहर नगर परिषद चुनाव के चुनावी रंग में फिलहाल रंगा हुआ है। नेता अपने-अपने समर्थकों के साथ गली-मुहल्लों में दौड़ लगा रहे है। प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की फुलझड़ियां भी छूट रही हैं। लिहाजा वोटरो द्वारा छोड़ी गयी यह फुलझड़ी शहर की राजनीतिक फिजांओं में चर्चा का विषय बन गया है।
Posted inBihar