झारखण्ड रिपोर्ट-शिव शंकर तिवारी स्लग-कॉंग्रेस पार्टी की रार आयी सामने,नए प्रखंड अध्यक्षों के विरोध में खुलकर सामने आए सक्रिय नेता एंकर-जिला कॉंग्रेस के विभिन्न प्रखंडों और रामगढ़ नगर अध्यक्ष के मनोनयन के विरोध में होटल ला मारीटल के सभागार में बैठक कर विरोध स्वरूप प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमे कुछ प्रखंडों के अध्यक्ष के मनोनयन में त्रुटि की शिकायत की गई है।इधर चितरपुर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण महतो नें कहा की हमने हमेशा पार्टी के निर्देशों का पालन कर पार्टी को मजबूती दिया।पर हमें दरकिनार करते हुए आख़िर आनन-फानन में प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन किस परिस्तिथि में किया गया यह समझ से परे हैं।इन्होंने कहा की बीएलओ,एआरओ,पीआरओ नें अपने दायित्यों का सही निर्वाह नही करते हुए सहमति बनाने का प्रयाश नही किया।आगे कहा की निष्क्रिय लोगों के हाथों में पार्टी की बागडोर देने के मामले में कॉंग्रेस आला कमान संज्ञान लें।वहीं वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्रनाथ चौधरी नें कहा की हम पार्टी को जोड़ने में विश्वाश रखतें हैं इसलिए हमारी चाहत है की चुनाव का तरीका पारदर्शी के साथ साथ लोकतांत्रिक हो
Posted inJharkhand