डी ए वी पब्लिक स्कूल कुसुंडा,धनबाद में डी ए वी नेशनल स्पोर्ट्स 2024, क्लस्टर: HV VIII, झारखंड जोन के अंतर्गत वुसु, जूडो , योग और रोप स्किपिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई। पूरी स्क्रिप्ट-विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती झूमा महता ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।स्पोर्ट्स कैप्टन गौरव के द्वारा खेल भावना के शपथ के साथ प्रतियोगिता आरंभ हुई।इसमें क्लस्टर :VIII के डी ए वी कोयला नगर, डी ए वी प कुसुंडा, डी ए वी अलकुसा,डी ए वी सिंदरी, डी ए वी मुनीडीह और डी ए वी मुगमा के खिलाड़ियों ने भाग लिया। योगा बालिका अंडर-14 और अंडर-17 में डीएवी कुसुंडा विजेता और डीएवी अलकुसा व डीएवी कोयलानगर उपविजेता रहा।
अडर -19 में डीएवी कोयलानगर विजेता रहा वही बालक वर्ग अंडर 14 और अंडर-17 में डीएवी कुसुंडा विजेता रहा जबकि सिंदरी और कोयलानगर उपविजेता रहा।बताते चलें कि वालीबॉल अंडर-14 बालक वर्ग तथा अंडर-17 में बालिका वर्ग में डीएवी कुसुंडा विजेता रहा। फुटबॉल अंडर-14 में विजेता रहा जबकि अंडर-17 में उपविजेता रहा।कबड्डी गर्ल्स अंडर-17 में विजेता रही।क्रिकेट अंडर-17 बालक वर्ग उपविजेता रहा।कराटे अंडर 14,17 व 19 में बालक व बालिका वर्ग में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन रहा।रोप स्कीपिंग में बालक व बालिका वर्ग में डीएवी कुसुंडा ओवरऑल चैंपियन रहा।वुसू,जूडो व चेस में डीएवी कुसुंडा का शानदार प्रदर्शन रहा।
इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या ने बच्चों को खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल-कूद का होना नितांत आवश्यक है। खेल बच्चों के मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। इस अवसर पर श्री विपिन पांडेय, स्टेट सेक्रेटरी योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन. झारखंड की गरिमामयी उपस्थित रही। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के खेल प्रशिक्षक चंदन कुमार व अमित कुमार के साथ सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा।