आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेन्द्र तिवारी ने आसनसोल नगर निगम और नागरिक प्रशासन द्वारा आसनसोल रेलपार क्षेत्र को वंचित करने के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए 15 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रेलपार के धादका रोड स्थित मंगल पांडेय सेतु के पास धरना में शामिल होंगे। आसनसोल के रेलपार क्षेत्र में विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा है। लोग बुनियादी सुविधा से वंचित है। गरोई नदी की साफ सफाई ठीक से नहीं होने से थोड़ी बारिश होने पर रेलपार डूब जाता है।
वार्ड के रास्ता बदहाल है।इन सभी समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए हम लोगों ने प्रशासन और आसनसोल नगर निगम से बार-बार अनुरोध किया गया है, लेकिन कोई भी इसका समाधान करने आगे नहीं आ रहा है , आसनसोल में रास्तो का हाल बेहाल है सड़को पर गड्ढे बन गए है, रेलपार सहित कई जगह लोगो को पानी सही से नही मिल रहा, बिजली सहित कई तरह की समस्याएं हैं जैसे विधवा भाता सरकारी प्रकल्पों को आम जनता के पास नही पहुचाया जा रहा है इन मांगों को लेकर पूर्व मेयर जीतेन्द्र तिवारी 15 तारीख सोमवार को रेलपार के धादका रोड स्थित मंगल पांडेय सेतु के पास धरना में बैठेंगे।उन्होंने ने इसे सफल बनाने के लिए स्थानीय लोगों से सहयोग मांगा और कहा, ‘समस्या के समाधान के लिए एकजुट होना जरूरी है.’ स्थानीय लोग यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि आसनसोल के पूर्व मेयर के नेतृत्व में इस आंदोलन का कितना असर होगा.