शहीद मेजर अमित ठेंगे के पुण्य स्मरण दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं अलंकरण समारोह मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति छिंदवाड़ा द्वारा शहर के मध्य स्थित सतपुड़ा विधि महाविद्यालय के सभा कक्ष दोपहर 4 बजे छिंदवाड़ा एस डी एम सुधीर जैन जी के मुख्य आतिथ्य में एवम विशेष अतिथि के रूप में आयुक्त नगर पालिका निगम चंद्र प्रकाश राय, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल, पूर्व प्राचार्या श्रीमती एस ब्राउन, श्रीमती कामना वर्मा, सहायक प्राध्यापक डाक्टर श्रीमती टीक मणि पटवारी सहित शहर के गणमान्य जन ,शिक्षा विद एवम बच्चे उपस्थित थे। शहीद मेजर अमित ठेंगे स्मृति समिति द्वारा प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम उनके बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। जिसमें कक्षा दसवीं एवं 12वीं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाता है।
इस वर्ष 18 छात्र-छात्राओं को यह सम्मान प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष मधुकर राव ठेंगे और उपाध्यक्ष श्री एस एस सालोडकर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक, शिक्षक और प्राचार्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों के हस्ते प्रतिभाबान बच्चो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर शहर के शहिद श्री पहाड़े जी के परिजन को समिति की और से शाल श्रीफल एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने शहिद मेजर अमित को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समिति द्वारा शहीद की याद में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सभी सम्मानित विद्यार्थीयो को बधाई दी एवम अपना मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का का संचालन श्रीमती साजिदा खान तथा आभार प्रदर्शन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षा विद विनोद तिवारी ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में आशीष ठेंगे, शेफाली ठेंगे,मुरलीधर राव हिमांशु गडकरी,आकाश ललवानी आदि का विशेष योगदान रहा।