तेतुलमारी चन्दौर पहाड़ी के जुली कुमारी ने रोजाना 10-12 घंटे के सेल्फ स्टडी करके सी ए के फाइनल परीक्षा में 303 अंक से सफल होने पर शनिवार को पूर्व मंत्री टुंडी विधायक सह सतारूढ़ दल के सचतेक मथुरा प्रसाद महतो चन्दौर पहाड़ी तेतुलमारी कोलकर्मी महेन्द्र निषाद ने आवास पहुचे व महेन्द्र मल्लाह की पुत्री जुली कुमारी को बुके ,मोमेंटो व शाल प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बधाई देते हुये कहा कि झुग्गी झोपड़ी से यह प्रतिभा निकल कर सामने आया है,जो अभिभावक अपनी पुत्री को बोझ समझते है उसके लिये यह सीख है,आजकल बेटियां बेटे से कम नही है,जुली ने बताया कि मैट्रिक इंटर की
पढ़ाई नेहरू बालिका व महाविद्यालय तेतुलमारी के बाद शहीद शक्ति नाथ स्मारक महाविद्यालय से आगे की पढ़ाई पूरी करने के साथ साथ सी ए की परीक्षा में लगातार 3 बार मे उसे सफलता प्राप्त हुई,इस सफलता में अभिभावक माता पिता चारो बहनों का तालमेल गुरु का आशीर्वाद से उक्त सफलता प्राप्त किया है। आगे निरंतर पढ़ाई व समाज हित मे आगे की पढ़ाई जारी रखने की बात कही। जुली के संम्मान समारोह में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के अलावे पूर्व पार्षद मदन महतो, विधायक प्रतिनिधि बसंत महतो,शिव कुमार मल्लाह, नागेंद्र निषाद, राजू निषाद, मनोज मल्लाह,बहन , अंजली , प्रीति ,स्नेहा ,चाची रिंकु देवी व चाचा दिलीप कुमार निषाद, कन्हैया निषाद, पप्पू निषाद,सुनील निषाद,पप्पू निषाद,विजय निषाद,नीतू देवी,जयमंती देवी, बसंती देवी, कुसुम देवी, उर्मिला देवी, गोरा निषाद,सहित चन्दौर पहाड़ी के सभी महिलाओं व छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त है।