अजयगढ़। मध्य प्रदेश शासन कार्यपालन यंत्री के (भवन) लोक निर्माण विभाग पन्ना के द्वारा शासकीय हाई स्कूल भवन छ्तैनी ब्लॉक अजयगढ़ जिला पन्ना में बनने वाली भवन का भव भूमि पूजन एवं ग्राम पंचायत सिद्धपुर में बने समुदाय भवन को भव लोकार्पण जिसकी कुल लागत 12.50 लाख हैं। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा शासकीय हाई स्कूल छतैनी जिसकी निर्माण कार्य राशि 118.55 लाख हैं। पन्ना विधायक ने बताया है कि मेरे पास मांग आई थी क्षेत्र वासियों की ओर से कि हम लोगों के बच्चों के पढ़ने के लिए शासकीय हाई स्कूल नहीं है हम लोगों के बच्चे लगभग 5 किलोमीटर दूर जाते हैं पढ़ने के लिए बरसात के मौसम में बहुत दिक्कत आती थी ।बच्चों को और गांव वालों ने बताया है कि हम सभी लोग पन्ना विधायक जी के आभारी हैं जो काफी पुरानी मांग थी आज पूरी हुई।
हम सभी लोग प्रसन्न हैं और साथ ही पन्ना विधायक ने अपनी विधायक निधि से चार लाख राशि पंचायत को देने की घोषणा की। चबूतरे के लिए पन्ना विधायक ने बताया है कि मैं विकास करने वाला आदमी हूं 5 साल मैं आपके क्षेत्र में कई सारे काम किए हैं आगे भी करूंगा। विधायक जी ने बताया है कि मेरे द्वारा क्षेत्र में कई सारी सड़के, पुल और विद्युत प्लांट आदि कई सारे कार्य करवाए गए हैं। विधायक के द्वारा ग्रामीणों की सुनी गई समस्याएं। और साथ ही ग्राम पंचायत सिद्धपुर में विधायक बृजेंद्र प्रताप के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, अजयगढ़ ब्लॉक की अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव, और जनता जनार्दन उपस्थित रहीं।