महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 200 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की मनजूरी दी। मंडलेश्वर नगर विकास के लिए 11 करोड़ के विकास कार्य हेतु राशि दी गई है । नगर परिषद द्वारा नगर के 10 मार्गो के निर्माण कार्य ,अत्याधुनिक शौचालय के भूमिपूज एवं एक अत्याधुनिक शौचालय के लोकार्पण अवसर पर जय नगर कॉलोनी में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त बात महेश्वर के विधायक राजकुमार मेंव कहा कि भाजपा की सरकार विकास के लिये प्रतिबद्ध है । मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक विधायक से अपने अपने क्षेत्र की प्राथमिकता पूछी जाती है कहां क्या काम करवाना है कौन सा कार्य ज्यादा जरूरी है यह भी हमे तय करना होता है ।
भाजपा सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्य करती है । विधायक ने मुख्यमंत्री मोहन जी यादव को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया । सी एम ओ शिवजी आर्य ने नगर में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने विधायक राजकुमार मेंव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी विधायाक मेंव से विकास सम्बन्धी मांग की गई है उन्होंने प्राथमिकता से नगर को विकास हेतु आवश्यक राशि मंजूर कराई है । कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र पाटीदार पार्षद प्रतिनिधि ब्रम्हदत्त चौहान ने भी अपने विचार रखे । कार्यक्रम दोरान अत्याधुनिक शौचालय का लोकार्पण एवं सी सी रोड व एक अन्य अत्याधुनिक शौचालय का भूमि पूजन किया गया।