पन्ना में घंटा भर की झमाझम बारिश में जिला अस्पताल जलमग्न हो गया, गैलरी से लेकर सर्जिकल वार्ड और प्रसूता वार्ड तक पानी भर गया जिससे मरीजों और तीमारदारों को परेशान होते देखा गया, जल भराव की वजह से कई मरीज चलते समय फिसल कर गिरते हुए भी देखे गए, सूचना मिलते ही मीडिया कर्मी मौके पर पहुंचे और कवरेज शुरू किया इसी दौरान सुपरवाइजर मनोज सिंह निवासी बड़ागांव के द्वारा मीडिया कर्मियों को कवरेज करने से रोकते हुए धक्का मुक्की की गई बताया गया है कि हर वर्ष जिला अस्पताल के मेंटेनेंस के लिए लाखों रुपए का बजट प्राप्त होता है जो सही जगह पर खर्च करने के बजाय कागजी खानापूर्ति कर बंदरबांट कर लिया जाता है
जिससे बरसात के दिनों में हर वर्ष इस प्रकार के हालात निर्मित होते हैं। प्रसूता वार्ड और सर्जिकल वार्ड में जल भराव से मरीजों को इन्फेक्शन का खतरा बताया जा रहा है। इसके बावजूद सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ व्हीएस उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी भी पूरी तरह से बेपरवाह नजर आ रहे हैं। विओ :- इस संबंध में जब सिविल सर्जन डॉ आलोक गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो अस्पताल स्टाफ द्वारा बताया गया कि वह अस्पताल में नहीं हैं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने भी फोन नहीं उठाया, ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जिला अस्पताल पन्ना में किसी भी समस्या के उत्पन्न होने पर जवाब देने के समय जिम्मेदार अधिकारी क्यों गायब हो जाते हैं।