मध्य प्रदेश का पहला स्कूल ग्राम बाया का शासकीय स्कूल के शिक्षकों की अनोखी पहल शासकीय स्कूल तो पूरे प्रदेश में संचालित है पर आज हम एक शासकीय स्कूल की बात कर रहे हैं जिसने प्रिंसीपल ओर शिक्षकों में मिल कर बच्चो के लिए किया ऐसा काम जो पूरे प्रदेश के स्कूल में नहीं हुआ। हम बात कर रहे है बुधनी विधानसभा के रेहटी तहसील के ग्राम बाया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जहां स्कूल के बच्चो के लिए स्कूल के नाम अंकित टाई व बेल्ट उपलब्ध कराए जिसका व्य प्रिंसीपल ओर शिक्षकों ने स्यम के ब्य से खरीदा गया। यहां टाई बेल्ट पा कर बच्चों की ख़ुशी का कोई ठिकाना नही जब बच्चे स्कूल ड्रेस से साथ टाइ बेल्ट पर आते है तो एसा लगता है कोई प्रायवेट स्कूल के बच्चे जैसा लगता है यह स्कूल 9 से 12 तक का हिंदी स्कूल है इस में 250 बच्चे पढ़ते है प्रिंसीपल का कहना है अभी टाई बैल्ट की व्यवस्था की है आगे स्कूल बेग भी प्रिंट करा कर देंगे
Posted inMadhya Pradesh