आज दिनांक 22 सितम्बर को जिला टीकमगढ़ में सीएससी ई गवर्नेंस सर्विसेज इण्डिया लिमिटेड द्वारा संचालित सीएससी केन्द्र संचालकों की समस्या समाधान तथा भारत एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना की जानकारी प्रदान करने हुए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक सीएससी राज्य प्रमुख श्री अवनीश कुमार सिंह जी के अध्यक्षता में की गई। राज्य प्रमुख द्वारा बताया गया कि सीएससी केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण एवं नगरी जनता को सभी नागरिक केंद्रीत योजनाओं को सफलतापूर्वक पहुंचाने में मदद मिल रही है। सीएससी केंद्रों के माध्यम मध्य प्रदेश पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बिजली बिल के भुगतान के साथ साथ माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी केंद्र तथा राज्य स्तरीय सेवाओं को आमजनमानस तक पहुंचाया जा रहा है। बैठक में जिले टीकमगढ़ के कुल 130केन्द्र संचालक मौजूद रहे जिनके समस्याओं का समाधान किया गया तथा सरकार की सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं को आमजनमानस तक पहुंचाने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में राज्य परियोजना प्रबंधक श्री संकल्प सोनी जी, जिला प्रबन्धक श्री कुलदीप गिरी गोस्वामी एवं श्री सतेंद्र त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
Posted inMadhya Pradesh