मध्यप्रदेश की मोहनराज सरकार भले ही भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये लाख प्रयास कर रहे हैं,निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व निर्माण कार्यों की मोनिटरिंग करने के लिये अधिकारियों को निर्देशित कर रहे मगर पन्ना जिले भ्रष्टाचार इतना हावी की वह जनप्रतिनिधियों के प्रयासों पर पानी फेर रहे हैं। विओ 2-ताजा मामला गुन्नौर विधानसभा से निकलकर आ रहा है जो दो नेशलन हाइवे को जोड़ने के 67 करोड़ की लागत से 29 किलोमीटर की सड़क का निर्माण सकरिया से डिघोड़ा तक किया जा रहा है।मगर ठेकेदार द्वारा सड़क के निर्माण कार्य मे भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा जिस कारण नवनिर्मित सड़क जगह जगह उखड़ गई ,सड़क में हुए भ्रष्टाचार का आलम यह है कि सड़क का बेस कमजोर होने व ठेकेदार की लापरवाही के चलते निर्माण हुई पुलियों
के जॉइंट खुल रहे,सड़कों के पडख्च्चे उड़ रहे जगह जगह सड़क फूल गई व खराब हो गई।अब ठेकेदार द्वारा दो दिन पहली निर्मित हुई सड़क पर थिगड़े लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। विओ3-ग्रामीणों का कहना है सड़क में सड़क का निर्माण घटिया स्तर का चल रहा ,रात के अंधेरे में ठेकेदार द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।जब इस सम्बंध में गुन्नौर sdm रामनिवास और पी डब्ल्यू डी विभाग के मुख्यकार्यपालन यंत्री से बात की गई तो दोनों लोग गोलमोल जबाब देते हुए केमेरे में कुछ भी बोलने से बचते रहे तो वही इस पूरे मामले में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने जांच कर कार्यवाही की बात कही है। विओ4-भले ही जनप्रतिनिधियों द्वारा लाख प्रयास करके सड़के स्वीकृति कर वा ली जाती हूं मगर कमीशन के खेल में ठेकेदार द्वारा जनप्रतिनिधियों के प्रयासों पर भ्रष्टाचार का पानी फेर देते हैं।फिर हाल पन्ना कलेक्टर द्वारा कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया है अब देखना होगा कि सड़क की गुणवत्ता की जांच होगी या फिर खाली जांच का झुन झुना ही बजता रहेगा।