फिर भड़की चिटाही की चिंगारी |

फिर भड़की चिटाही की चिंगारी |

जी हां दर्शकों newz India 24 की प्रस्तुति चीटआही की चिंगारी आपको याद होगी जिसमें साथ आठ परिवार के लोगों ने धनबाद रणधीर वर्मा चौक स्थित धरनास्थल पर ढुल्लू महतो के अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ कई दिनों तक महिलाओं और बच्चों के साथ धरना पर बैठे थे। जी की जिला उपायुक्त के पहल के बाद धरना समाप्त हुआ था। ये परिवार के लोगों ने ढुल्लू महतो पर मुकदमा भी दर्ज करवाई थी जिसकी सुनवाई कोर्ट में कल यानी दिनांक 11 जुलाई दिन गुरुवार को हो रही थी। डोमन महतो कि न्यायालय में गवाही के उपरांत उनके परिजनों पर लाठियां डंडों से जानलेवा हमला किया गया जिसमे पीड़ितों का कहना है कि ये हमला धनबाद सांसद ढुल्लू महतो के लोगो ने किया है घायलों का कहना है कि उनके मोबाईल भी छिन लिए गए उनको बुरी तरह से पीटा गया। इस हमले में घायल महिलाओं को एस एस एन एम एच एस इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया है ।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सांसद ढुल्लू महतो उनसे जबरन उनका जमीन लेना चाह रहे हैं मुकदमा उठा लेने के लिए उनपर दबाव बना रहे हैं अपने आदमी को भेज कर उनको दरवाते है धमकाते है । हमारे न्यूज चैनल के माध्यम से सांसद ढुल्लू महतो जी से बात करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक बात नहीं हो पाई है जैसे ही बात होगी हम दर्शकों को बताएंगे की उनका क्या कहना है इस मामले में । फिलहाल इस घटना ने विपक्ष को बैठे बैठाए बड़ा मौका दे दिया है कोंग्रेस के नेत्री अनुपमा सिंह मौके पर अस्पताल पहुंची घायलों से मिलीं, डॉक्टर से भी बात किया और प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में उचित करवाई करते हुए दोषियों को सजा दिलाए । कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह भी मौके पर पहुंचे और कहा कि बाबूलाल मरांडी जी ने जो बीज धनबाद में बोया है उसकी फसल अब धनबाद वालो को काटना पड़ रहा है। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *