ग्वालियर में गुरुवार देर रात लगभग 1 बजे शाही ताजिया सहाराबंदी की गई, सिंधिया राजघराने के महाराज और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे युवराज महान आर्यमन सिंधिया ने शाही ताजिया सेहराबंदी की, ग्वालियर राजघराने की राजशाही परंपरा के अनुसार महाराजबाड़ा गोरखी स्तिथ ताजिए पर यह सहराबन्दी की गई। लगभग 200 साल से अधिक पुरानी परंपरा के तहत ग्वालियर का सिंधिया राज परिवार सेहरा बंदी कार्यक्रम में शामिल होता है
और ताजिये की सेहरा बंदी के बाद मुस्लिम धर्म के लोगों से मेल मुलाकात करता है। ग्वालियर राजघराने के महाराज होने के चलते हर साल ज्योतिरादित्य सिंधिया इस कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं लेकिन यह पहली बार ऐसा मौका रहा जब युवराज महान आर्यमन सिंधिया इस कार्यक्रम में शामिल हुए और शाही सेहराबंदी उनके द्वारा की गई।