नेत्र उपचार वाहन को विधायक मेव ने इंदौर किया विदा एंकर गुरुवार दोपहर को नेत्र जांच चिकित्सा सिविल का आयोजन हुआ जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तारे के द्वारा महेश्वर तहसील के लगभग 250 मरीजों की जांच की गई जिसमें से 74 मैरिज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए उपयुक्त पाए गए उनमें से गुरुवार को 55 मरीजों को उपचार के लिए इंदौर के जोतराम हॉस्पिटल भेजा गया जबकि शेष मरीजों को अगले दो दिन बाद निशुल्क वाहन सुविधा से भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के तहत विधायक राजकुमार मेव उन्हें जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के शासनकाल में मध्य प्रदेश और देशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें नेत्र रोग भी एक महत्वपूर्ण योजना है इस योजना के तहत प्रदेश के मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन का निशुल्क उपचार करवाया जाएगा महेश्वर स्वास्थ्य केंद्र ने जिले में सबसे अधिक मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने का रिकॉर्ड टाइम किया है जो बधाई के पात्र इस अवसर पर डीएमओ डॉक्टर अतुल गौड़ एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर तारे ने भी संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन मनोज पाटीदार ने किया।