झरिया सेल चासनाला कोलियरी के मुख्य कांटा घर समक्ष न्यू मोतीनगर के ग्रामीणों ने बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की माँग को लेकर जनता मजदूर संघ महिला मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों ने सोमवार से कांटा घर जाम कर धरना पर बैठे थे। जिस कारण तीन दिनों से कांटा घर समक्ष भारी वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई थी। बुधवार की शाम सेल के चासनाला मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में आंदोलनकारी प्रतिनिधियों एवं प्रबंधन के साथ वार्ता हुई। जिसमें भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थी। वार्ता में प्रबंधन द्वारा बन्द डीप माईन खान वेस्ट क्वायरी ओसीपी चालू होने एवं कोलियरी की स्थिति बेहतर होने पर ठेके के तहत न्यू मोतीनगर के बेरोजगारों को क्रमवार काम देने पर सहमति बनी।जिसके बाद कांटा घर से जाम हटा लिया गया।
Posted inJharkhand