एक दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने चकाई पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जनता की समस्याओं से रूबरू हुआ। इस दौरान मंत्री सुमित कुमार सिंह ने क्षेत्र से आए लोगों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही समस्याओं की निराकरण हेतु उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया जिससे क्षेत्र से आए लोगों में काफी खुशी दिखी।इस मौके पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि 15 करोड़ की नए योजनाओं का कार्य शुरू हो चुका है एवं एक सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का कार्य आरंभ कुछ दिनों में शुरू हो जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि चकाई प्रखंड में हर एक गली कस्बा को मुख्य पथ से जुड़ जाएगा।जिस क्षेत्र में सड़क पुल पुलिया नहीं थी उस क्षेत्र में लोगों से हमने चुनाव के दौरान वादा किया था।वादा के मुताबिक बरमोरिया पंचायत के पुल का निर्माण , सड़क इसके अलावा क्षेत्र के विभिन्न पिछड़े इलाकों में सड़क एवं पुल का निर्माण कराया जा रहा है।उक्त बाते उन्होंने चकाई निरिक्षण भवन में बुधवार को जनता की समस्याओं से रूबरू के दौरान कहा।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर प्रसाद, बीपीआरओ कुंदन पांडेय, प्रमुख प्रतिनिधि अमीर दास, उप प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह, विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय, मुखिया मोहम्मद अब्बास अंसारी, पंकज साह, सुनील सोरेन, दिनेश यादव, बासुदेव साह, सचिन पासवान, मनोज पासवान, कांग्रेश दास, दिलीप उपाध्याय, अमित तिवारी, प्रह्लाद रावत, पलटू उपाध्याय, अभय पासवान, राजेश सिंह, सोनू पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Posted inBihar