आज की युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म से जोड़ने के उद्देश्य से 12 ज्योतिर्लिंग की पैदल यात्रा पर सुभाष नायक निकल पड़े हैं। इस पद यात्रा की शुरुआत बीते 7 अगस्त को राजस्थान के झुनझुनू से शुरू हुई है जो कन्याकुमारी के रामेश्वर में जाकर समाप्त हो जाएगा। इस पदयात्रा पर निकले सुभाष नायक का बुधवार को चकाई पहुंचने पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कृष्णा कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड के बिशनपुर मोड़ एवं चकाई चौक पर फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। इस बाबत नायक ने बताया कि वह 200 दिन तक पैदल चलकर 8700 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन करेंगे। जहां वे यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम दर्शन करने के बाद बीते 10 सितंबर को काशी विश्वनाथ धाम का दर्शन पैदल चलकर किए हैं। इसके बाद आगे बाबा धाम देवघर के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकल पड़े हैं। इस दौरान उनका चकाई चौक पहुंचने पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इसके बाद वे बाबा धाम देवघर के लिए निकल पड़े।मौके पर गोपाल राय, मनीष राय, सीताराम शास्त्री,रामानुज राय,रंजीत राय , धीरज राय, मिथलेश राय, मनीष राय, रंजय कुमार, सुभम कुमार, प्रताप कुमार, मनीष कुमार राय, राकेश कुमार राय, दीपक शर्मा, ऋषिकांत शर्मा सहित बड़ी में लोग मौजूद थे।
Posted inBihar