टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा में अतिवृष्टि,भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है किसानों की फसलें सौ फीसदी नष्ट हो गई है यहां तक कि घर उजड़ गए हैं खेतों में घरों में भारी पानी भर गया है मवेशीयों के लिए भी संकट खड़ा हो गया है लेकिन सरकार द्वारा किसी तरह की कोई राहत नहीं दी गई है ना कोई मुआवजा दिया जा रहा है अधिकारियों से प्रतिनिधियों द्वारा बात की जा रही है तो अधिकारियों द्वारा कहा जा रहा है कि ऊपर से किसी तरह से मुआवजे का प्रावधान नहीं किया गया है हम सरकार से मांग करते हैं कि विपत्ति के समय में जब किसान खाद बीज के लिए कर्जा लेकर बैठा है सरकार तत्काल किसानों को राहत के रूप में तत्काल मुआवजा दें उसके जख्मों पर मरहम लगाए साथ ही पूरा सर्वे करवाते हुए किसान के पूरे नुकसान का मुआवजा दिया जाए किसान बेहाल है अन्नदाता का साथ सरकार को देना चाहिए. बाइट अजय सिंह यादव उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी
Posted inMadhya Pradesh