श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे महिला एशिया कप 2024 के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में खेलती नजर आएगी। वहीं, स्मृति मंधाना को उप-कप्तान बनाया गया है। 19 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा, ऋचा घोष जैसी स्टार महिला खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
वहीं, मुख्य टीम की 15 खिलाड़ियों के अलावा श्वेता सहरावत, साइका इशाक, तनुजा और मेघना सिंह को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर शामिल किया गया है। भारत को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है जिसमें चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल शामिल हैं। भारत अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। इसके बाद हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम 21 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगी और उसके बाद टूर्नामेंट के ग्रुप चरण में 23 जुलाई को नेपाल से भिड़ेगी।