ओडिशा के पुरी में रविवार को होने वाली जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मौसी गुंडिचा देवी के मंदिर तक जाने के लिए भगवान जगन्नाथ के साथ उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के रथ सज चुके हैं। आषाढ़ मास की द्वितीया को होने वाले इस भव्य आयोजन में देश-विदेश से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के अनुमान है। अहमदाबाद के जगन्नाथ
मंदिर में तीनों विग्रहों के श्रृंगार के बाद रथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में इस्कॉन की तरफ से रथयात्रा की तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मिंटो पार्क के पास 3सी अल्बर्ट रोड स्थित इस्कॉन मंदिर में रथ यात्रा का उद्घाटन करने वाली हैं। इस वर्ष की रथ यात्रा 53वां संस्करण है। यहां 46 साल पुराने रथ पर यात्रा निकाली जाती है।