गाजियाबाद पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर शुक्रवार को REEL के कारण सस्पेंड हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ कई सारी REEL बनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई हुई है, साथ मे बिल्डर पर भी कार्रवाई की गई है। दोनों पुलिसकर्मी के साथ बिल्डर पर भी हुई कार्रवाई वायरल वीडियो में वे बिल्डर के साथ रील बनाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को सरताज चौधरी नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था। जिसके
बाद पुलिस ने पुलिसकर्मियों के साथ बिल्डर पर भी कार्रवाई की है। वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लोनी एरिया की है। इस वीडियो में हाईवे के बीच लग्जरी कार खड़ी करके पहले प्रॉपर्टी डीलर उतरता है। फिर दोनों तरफ से सब इंस्पेक्टर उतरते हैं और हाईवे पर पैदल चलते हुए REEL शूट करवाते हैं। खाकी वर्दी पहनकर बनवाई वीडियो वहीं दूसरी वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठा है और सब इंस्पेक्टर उसके सामने बैठकर वीडियो बनवा रहे हैं। दोनों सब इंस्पेक्टरों ने खाकी वर्दी पहनकर ये वीडियो बनवाई हैं, जबकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए यूपी पुलिस ने पिछले दिनों ही एक SOP जारी की थी। वर्दी में सिर्फ ड्यूटी की जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए हैं।