उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश मैदानी इलाकों में भी आफत लेकर आई है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश से सटे उत्तराखंड की शिवालिक पहाड़ियों में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गंगा-जमुना के साथ बरसाती नदियां उफान पर है. वहीं, सिंचाई विभाग की गंग नहर की नहरों में जलस्तर बढ़ने से मिट्टी का कटाव भी हो रहा है. इससे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाई गई सड़कें जमीन में धंस गई है.
ताजा मामला मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक का है, जहां शनिवार सुबह सिंचाई विभाग की नहर में अचानक पानी बढ़ जाने से प्रधानमंत्री ग्रामीण संपर्क मार्ग (Rural Link Road) जमीन में धंस गया. सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जमीन में धंसी इस सड़क का निर्माण हाल ही में पीडब्ल्यूडी ने कराया था. वहीं, किसानों की कई बीघा जमीन में लगी फसलें बर्बाद हो गई है. सड़क धंसने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की बात कह रही है.