कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुये लालदरवाजा गंगा नगर स्थित एक घर में छापेमारी कर 40 किलो 25 ग्राम गांजा का खेप बरामद किया है. वहीं इस दौरान पुलिस ने सप्लायर और कारोबारी मामा-भांजा को गिरफ्तार कर लिया. इधर पुलिस दंडाधिकारी की उपस्थिति में गांजे के खेप को सील करते हुये गिरफ्तार दोनों मामा-भांजा के विरूद्ध अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. Vo- एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लालदरवाजा गंगा नगर में गांजा का अवैध कारोबार किया जा रहा है. जबकि गांजा की बड़ी खेप भी जमा की गयी है. जिसके बाद कोतवाली पुलिस
द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश राय के साथ गंगानगर पहुंचकर स्व. गौरी शंकर यादव के पुत्र राजा कुमार के घर छापेमारी की. जहां एक नवनिर्मित घर के कमरे में 11 पैकेट में रखा 40 किलो 25 ग्राम गांजे की बड़ी खेप बरामद की गयी. जिसके बाद पुलिस द्वारा वहां से राजा कुमार के साथ उसके मामा खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगाड़ वार्ड संख्या 7 निवासी परमानंद यादव के 36 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. साथ ही बरामद गांजे की खेप का तौल दंडाधिकारी के समक्ष किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नीरज कुमार और राजा कुमार आपस में मामा-भांजा है. नीरज बाहर से गांजा लाकर राजा के घर पर सप्लाई करता था. पुलिस द्वारा दोनों गिरफ्तार मामा-भांजा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.। बाइट – राजेश कुमार एसडीपीओ सदर