टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के भव्य स्वागात के लिए लोगों का हुजूम समंदर किनारे मरीन ड्राइव पर उमड़ पड़ा था. लोगों ने अपने हीरोज का स्वागत को दिल खोलकर किया, लेकिन इस स्वागत की इस भव्यता का एक स्याह चेहरा भी है, जो कि समंदर के किनारे फैलाए गए कचरे के रूप में है. इस भीड़ ने पानी की बोतलें और जूते-चप्पल सहित ऐसा बहुत सा कचरा समुद्र के किनारे ही छोड़ दिया था, जिसे स्थानीय प्रशासन के निकाय ने सात गाड़ियों में इकट्ठा किया.
रात भर चला सफाई अभियान बीएमसी ने शुक्रवार को कहा कि विजय परेड के बाद गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भर सफाई अभियान चलता रहा. गुरुवार शाम भारतीय क्रिकेट टीम की विजय परेड देखने के लिए हजारों प्रशंसक दक्षिण मुंबई के मरीन ड्राइव पर उमड़ पड़े थे. ओपेन बस में परेड शाम 7.30 बजे के बाद नरीमन पॉइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए) से शुरू हुई और वानखेड़े स्टेडियम तक गई.