लोकतांत्रिक तरीके से सुरु हुई red cross society की चुनाव प्रक्रिया। जी हां धनबाद के न्यू टाऊन हॉल में आज दिनांक 5 जुलाई दिन शुक्रवार को लगभग 8 वर्षो बाद रेड क्रॉस सोसाइटी की चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई। वैसे तो इस सोसाइटी के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त होते हैं परंतु आज सभा को सम्बोधित करते हुए उपयुक्त माधवी मिश्रा जी ने कहा की प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्य में व्यस्त रहने के कारण संस्था को अधिक संख्या नही दे पाते है ऐसी स्थिति में सोसाइटी के सदस्यगण ही सोसाइटी को सुचारू ढंग से चला सकते है क्योंकि इस सोसाइटी को जन कल्याण के लिए बहुत से काम करने होते है ।
फिर सुरु हुई लोकतांत्रिक तरीके से चुनावी प्रक्रिया जिसमे दस कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव होना है फिर उन्हीं दस में अन्य पदाधिकारी को चुना जाना है । धनबाद के रेड क्रॉस सोसाइटी में 500, से अधिक सदस्य हैं जिनमे आज लगभग 160 सदस्य ही इस चुनावी प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। प्रस्तुत है सहयोगी प्रभात पांडे के साथ पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद के न्यू टाऊन हॉल से।